हरिद्वार बना शिवभक्तों का महासागर, लेकिन जाम में फंसी जिंदगी!

हरिद्वार। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों पर शनिवार को कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही हजारों की संख्या में शिवभक्त गंगाजल भरने के लिए पहुंचे, जिससे पूरा क्षेत्र “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालु गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं, जिससे पूरे मार्ग पर भक्ति और आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है।

भारी भीड़ के चलते हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई। तिरछे पुल कांगड़ी के पास हाईवे क्रॉस करने वाले कांवड़ियों के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई, जबकि पीली नदी से रसियाबड़ नहर पटरी तक तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सुबह 6 से 9 बजे तक हालात बिगड़े रहे, जहां बाइक और कार सवारों को महज पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। पुलिस प्रशासन कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात को सुचारु करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

कांवड़ियों की भीड़ का असर लालढांग और आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों पर भी पड़ा है। सिडकुल और अन्य स्थानों पर काम करने वाले स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं तहसील और कोर्ट जाने वाले लोग भी अपने जरूरी काम नहीं निपटा पा रहे हैं। इसके अलावा, हजारों कांवड़िए रसियाबड़ वन क्षेत्र से होकर पुरानी हरिद्वारी मार्ग से कोटावली नदी की ओर बढ़ रहे हैं। यह रास्ता घने जंगल से होकर गुजरता है, जहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। पांच किलोमीटर लंबा यह सफर कांवड़ियों के लिए जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन उनकी आस्था के आगे हर चुनौती छोटी पड़ रही है। हरिद्वार में इस समय चारों ओर शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है, वहीं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *