प्रदूषण पर सख्त हुए उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह, फैक्ट्री को दिए कड़े आदेश!

धनौरी जसा वाला क्षेत्र में बनी सीएनजी फैक्ट्री से उठते प्रदूषण ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया था। बीमारियों के डर से परेशान ग्रामीणों ने हाल ही में उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह से गुहार लगाई थी। शिकायत मिलते ही अजय वीर सिंह ने तुरंत मोर्चा संभाला और मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया।

उप जिलाधिकारी ने फैक्ट्री संचालक को सख्त आदेश दिए कि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम का कड़ाई से पालन किया जाए। फैक्ट्री का कचरा और धूल किसी भी हालत में खुले में या खेतों में नहीं फेंका जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बसों के समय फैक्ट्री की गाड़ियों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इतना ही नहीं, ग्रामीणों की एक और अहम समस्या चक रोड का मुद्दा भी अजय वीर सिंह ने तत्काल हल कर दिया। इस सड़क के सुधार से आगामी कुंभ और कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

उप जिलाधिकारी की तत्परता और सख्त कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। दिनेश, रमेश, सौरभ, राहुल, राजू, अमित, मुकेश, हरि और दीपक समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका आभार जताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *