हरिद्वार। मोती बाजार के ठंडा कुआं इलाके में एक दुकान में आग लगने से बड़ा हादसा टल गया। शरदीय कावड़ मेला के दौरान, आग ने तेजी से आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद फायर रेस्क्यू टीम ने तत्काल और साहसिक कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया, जिससे कई जिंदगियाँ बच गईं।
रात्रि करीब 10ः30 बजे यह घटना घटी, जब आग की लपटें ऊपरी मंजिल के घर और पास स्थित सिखोला भवन धर्मशाला की ओर फैलने लगीं। इस दौरान धर्मशाला में 40-50 कावड़ श्रद्धालु रात्रि विश्राम कर रहे थे। गनीमत रही कि फायर कर्मियों ने 3 घंटे की कड़ी मेहनत और दिलेरी से आग पर काबू पाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस साहसिक कार्य में फायर यूनिट मायापुर, फायर यूनिट रुड़की, और फायर यूनिट सिडकुल के कर्मी शामिल थे। घटना स्थल तक पहुंचने में मार्ग की संकिराई के कारण उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के अदम्य साहस और तत्परता ने बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया।