मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल-मुखवा आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह राज्य की समृद्धि में बड़ा योगदान देगा। सीएम धामी ने अधिकारियों संग स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यात्राओं से उत्तराखंड के धार्मिक व पर्यटन स्थलों की ख्याति बढ़ी है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री के भ्रमण के दौरान शीतकालीन पर्यटन स्थलों व स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी, साहसिक पर्यटन गतिविधियां और ट्रैकिंग अभियानों को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है।