कुंभ 2027 की तैयारियों पर बड़ी बैठक, दो साल बाकी—युद्धस्तर पर होगी प्लानिंग!

हरिद्वार— आगामी कुंभ मेला 2027 के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन, सीसीआर में अहम बैठक हुई। इस बैठक में कुंभ को ऐतिहासिक और दिव्य बनाने के लिए रणनीतियां तैयार की गईं। आयुक्त ने दो टूक कहा—”इस बार हरिद्वार का कुंभ प्रयागराज से कम नहीं होगा। जो भी जरूरी काम हैं, उन्हें तय समय पर पूरा किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।”

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रशासन एक्शन मोड में है। आयुक्त पांडेय ने अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं को अलग-अलग श्रेणी में डालकर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बिजली, सुरक्षा, यातायात, परिवहन और चिकित्सा सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। कुंभ में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर करने की बात कही गई।

बैठक में एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल और एसपी सिटी पंकज गैरोला को विशेष ट्रैफिक प्लान बनाने और एक हफ्ते में अभ्यास के साथ फाइनल ब्लूप्रिंट तैयार करने का आदेश दिया गया। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से सभी संवेदनशील बिंदुओं पर नजर रखने और हर पहलू की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।

विद्युत विभाग को कुंभ के दौरान बिना रुकावट बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की हिदायत दी गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *