हरिद्वार। बीती रात करीब 12 बजे रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश शाबिर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल जिला अस्पताल पहुँचे। जहाँ उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर रानीपुर अक्टूबर माह में पुलिसकर्मी पर हमला कर होमगार्ड विक्रम को घायल करने वाला बदमाश है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर 50,000 का इनाम घोषित था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शाबिर आज अपने घर आने वाला है। सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो शाबिर ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मौके पर ही धर दबोचा।