हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शांतरशाह क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में न्याय दिलाने का झांसा देकर एक कथित नेता ने मृतका की मां से 3.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई हैं।
गौरतलब है कि विगत 24 जून 2024 को शांतरशाह क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग का शव मिला था। पुलिस ने जांच के बाद नाबालिग के प्रेमी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सरकार ने मृतका की मां को लगभग आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी, लेकिन मदद के नाम पर लालची लोगों की नजर इस रकम पर लग गई।
मृतका की मां का आरोप है कि नीरज पुत्र स्वर्गीय दयावान निवासी बहादरपुर सैनी ने यह कहकर भरोसा दिलाया कि वह सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगा और इंसाफ दिलाने में मदद करेगा। जो भीम आर्मी का नेता है। इसी झांसे में आकर पीड़िता ने आरोपी को 3.20 लाख रुपये दे दिए। लेकिन जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकियां देना शुरू कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर बहादराबाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।