खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर चकरपुर स्थित श्री वनखंडी महादेव मंदिर में सपत्नीक जलाभिषेक कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने 12 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ करते हुए श्रद्धालुओं को बधाई दी।
सीएम धामी ने कहा कि वनखंडी मंदिर को सुंदर पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। उन्होंने पूर्णागिरि मंदिर में रोपवे और टनकपुर में शारदा रिवर फ्रंट के कार्यों की जानकारी दी। खटीमा बस अड्डे के जल्द निर्माण और टनकपुर में 200 करोड़ की लागत से आईएसबीटी बनाने की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि मानसखंड योजना से कुमाऊं के धार्मिक स्थलों को जोड़ा जा रहा है, जिससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में मेला समिति ने मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए दिए गए 1 करोड़ रुपये पर आभार जताया और मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।