काशीपुर । पुलिस के नाम पर एक प्रॉपर्टी डीलर से करीब एक करोड रुपए की ठगी करने के बहुचर्चित मामले में आज पुलिस ने पत्रकार विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों एसएसपी के जनता दरबार में यहां चामुंडा विहार कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल ने एक तहरीर देकर पत्रकार विकास गुप्ता और लवप्रीत सिंह पर पुलिस के नाम से एक करोड रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया था, उसने उन्होंने कहा था कि पुलिस के नाम पर भय दिखाकर दोनों पत्रकारों ने उसका मानसिक उत्पीड़न किया और करीब 50 लख रुपए नगद ऐंठ लिए। इसके अलावा धमकी देकर तीन प्लाट भी अपने नाम कर लिए। तहरीर मिलने के बाद एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और इस मामले में काशीपुर कोतवाल अमर शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी जो मामले की कई दिनों से जांच पड़ताल कर रही थी, इस मामले में आज अचानक पुलिस ने पत्रकार विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और जरूरी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।