हरिद्वार। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खड़खड़ेश्वर महादेव मंदिर में चार पहर की पूजा और भंडारे का आयोजन हुआ। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी और उनके साथियों के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में मेयर किरण जैसल और विधायक मदन कौशिक ने महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शिव की महिमा अपार है, उनकी पूजा से सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।
सुनील सेठी ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्षों पुराना है और यहां शिव के अलौकिक दर्शन होते हैं। भोलेनाथ की कृपा से यहां हर मनोकामना पूर्ण होती है। भंडारे में विश्वास पूरी महाराज, डॉक्टर श्याम पूरी, संजय पालीवाल, ओम प्रकाश जमदग्नि, आकाश पूरी, राजीव पाराशर, शिव कुमार कश्यप, तेज प्रकाश साहू, संजय तिरवाल, सूरज शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।