हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंण्डे ने पथरी स्थित कार्यालय सहायक निदेशक, रेशम एवं कोया बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेशम कीटपालन व कोया उत्पादन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली और किसानों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने।
मुख्य विकास अधिकारी ने रेशम विभाग को निर्देश दिए कि रेशम व्यवसाय को किसानों के लिए और अधिक लाभकारी बनाया जाए। साथ ही जनपद में शहतूत के पौधारोपण को बढ़ावा देने और रेशम उत्पादन के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
उन्होंने मनरेगा से रेशम कीटपालन कार्यों को जोड़ने व खाली ग्रामसभा की भूमि पर शहतूत के पौधे लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही व्यवसायिक स्तर पर कोया उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों और संस्थाओं को आमंत्रित करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें।
इस मौके पर अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती नलिनी ध्यानी, प्रभारी सहायक निदेशक अर्जुन सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुभाष सिंह शाक्य समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।