नेहन्दपुर सुठारी में अमृत सरोवर मिशन की बड़ी सफलता, तालाब बना आजीविका और पर्यटन का केंद्र

हरिद्वार। हरिद्वार जनपद की नेहन्दपुर सुठारी ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर मिशन के तहत एक प्रेरणादायक सफलता सामने आई है। यहां मुख्य सड़क से सटे पुराने तालाब का जीर्णोद्धार कर उसे न केवल जल निकासी का समाधान बनाया गया, बल्कि यह ग्रामीणों की आजीविका का भी नया साधन बन गया है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1.56 एकड़ क्षेत्रफल और 12,160 घनमीटर जल क्षमता वाले इस तालाब के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित किया गया था। पहले यह तालाब उपेक्षित स्थिति में था, जिससे जलभराव और अन्य समस्याएं बनी रहती थीं। लक्सर विकासखंड अधिकारियों, मनरेगा जॉब कार्ड धारकों और महिला स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से इसे एक सुंदर और उपयोगी सरोवर में बदला गया।

जीर्णोद्धार के बाद तालाब से जलभराव की समस्या समाप्त हो गई है और अब यहां मत्स्य पालन, सिंचाई सहित आयवर्धक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। भविष्य में यहां मोटर बोट संचालन की भी योजना है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में अमृत सरोवर मिशन के पहले चरण में 78 तालाबों का कायाकल्प किया गया है। मिशन का उद्देश्य न केवल जल संरक्षण है, बल्कि इससे ग्रामीण समुदाय की सहभागिता, आजीविका संवर्धन और जल संकट से निपटने के लिए विभागीय समन्वय भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

यह मिशन साबित करता है कि सामुदायिक भागीदारी और योजनाबद्ध प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास और जीवनस्तर में सुधार संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *