देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ज्योतिर्मठ (चमोली) की टेबल टेनिस टीम ने मुलाकात की। इस टीम ने हाल ही में राजस्थान के रतनगढ़ में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय खेलकूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
मुख्यमंत्री ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल अनुशासन की भावना विकसित होती है, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक रूप से भी छात्रों को मजबूत बनाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को मंच देने के लिए नई खेल नीति तैयार की है। साथ ही प्रदेश में खेल अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 14 छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक, कोच विजय कुमार अग्रवाल तथा वरिष्ठ खिलाड़ी देवेंद्र कांडपाल भी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों में केशव चौहान, प्रियांशु नेगी, अनमोल, शार्दुल नेगी, सिद्धार्थ नेगी, समीर, शौर्य भट्ट, आयुष राणा तथा छात्राओं में अदिति नेगी, जोया पंवार, खुशी नेगी, विभूति चौहान, दिया और अंशिका नेगी शामिल रहीं।