सीएम धामी ने दिए निर्देश, गांव-गांव तक पहुंचे योग

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए और विद्यालयों व महाविद्यालयों में विशेष योग शिविर, निबंध, भाषण, पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित हों।

सीएम ने निर्देश दिए कि हरित योग, स्वच्छता अभियान, योग और आयुष मेले के साथ-साथ डिजिटल माध्यम से योग का प्रचार भी किया जाए। जन-जागरूकता लाने वालों को सम्मानित किया जाए और योग को रोजगार और आध्यात्मिकता से जोड़ा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तराखंड योग की पवित्र भूमि है। यहां से विश्व को योग का संदेश गया है, इसलिए यहां के कार्यक्रम भव्य और पहचान वाले होने चाहिए।”

उन्होंने मातृशक्ति को जोड़ने, वृक्षारोपण अभियान चलाने और राज्य के तीर्थ व पर्वतीय स्थलों पर बड़े स्तर पर योग कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *