हर घर जल प्रमाणीकरण की समीक्षा बैठक सम्पन्न, मुख्य विकास अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हरिद्वार। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल प्रमाणीकरण की प्रगति की समीक्षा हेतु शनिवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक अपराह्न 12:30 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में अधीक्षण अभियंता, नोडल/जल जीवन मिशन, मौ. मुस्तफा, जल संस्थान हरिद्वार के अधीक्षण अभियंता व यांत्रिक उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिकारी, साथ ही पीआईयू-अमृत रूड़की, जिला पंचायत राज अधिकारी और विभिन्न विकासखंडों के सहायक विकास अधिकारी-पंचायत उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधीक्षण अभियंता से हर घर जल प्रमाणीकरण की अद्यतन स्थिति का ब्यौरा मांगा। अधीक्षण अभियंता ने अवगत कराया कि नगला चीना, चन्द्रपुरी कलां, बांगर, थीथकी कवादपुर, हरचन्दपुर, खड़खड़ी दयाल, टिकौला कला, गाजीवाली, गोवर्धनपुर, गी.मो. सईदपुर, रायपुर दरेड़ा, रोहालकी दयालपुर, अहमदपुर ग्रंट, भारापुर, कासमपुर, अकबरपुर कालसो, अलावलपुर, झिड़ीयान ग्रन्ट, मोलना, खानपुर, ब्रहमपुर, खेड़ी मुबारिकपुर, मुख्याली खुर्द, महाराजपुर खुर्द एवं मुंडाखेड़ा खुर्द सहित कई ग्राम पंचायतों में लीकेज, रोड रेस्टोरेशन, नए कनेक्शन तथा ग्राम प्रधानों के अपेक्षित सहयोग के अभाव के चलते प्रमाणीकरण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने निर्देश दिए कि समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की कमियों को शीघ्र दूर करें। साथ ही, जिला पंचायत राज अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी-पंचायतों के सहयोग से हर घर जल प्रमाणीकरण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रमाणीकरण कार्यवाही नियमानुसार गाइडलाइन के तहत निर्धारित समयसीमा में पूरी की जाए। इसके अतिरिक्त, आगामी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इस कार्य की प्रगति का पुनः मूल्यांकन किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *