मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुनि की रेती में आज तक द्वारा आयोजित धर्म संसद कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की जीवनरेखा है। लाखों श्रद्धालुओं के सुरक्षित और सुगम दर्शन के लिए सरकार ने हरसंभव तैयारी की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयासों से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य तेज़ी से पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी ने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित कर नया संदेश दिया है।
सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में अब शीतकालीन यात्रा भी शुरू कर दी गई है ताकि सालभर पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उत्तरकाशी में पीएम मोदी ने इस पहल को सराहा भी था।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर सीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भारत की सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
समान नागरिक संहिता (UCC) पर सीएम ने कहा कि यह सभी के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून के चलते अब तक 22 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की कि चारधाम यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और यात्रा के मूल स्वरूप को बनाए रखें। उन्होंने श्रद्धालुओं को अधिक संख्या में चारधाम आने का आमंत्रण भी दिया।