अक्षय तृतीया पर दिया गया दान होता है अक्षय फलदायी : अनिरुद्ध भाटी

हरिद्वार।  प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री मानव कल्याण आश्रम, कनखल में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट द्वारा जनसेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से संतजनों, विद्यार्थियों, तीर्थयात्रियों और स्थानीय नागरिकों के बीच छाते, शरबत और फलों का वितरण किया गया।

इस सेवा कार्यक्रम की प्रेरणा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा दी गई, जिसमें मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी और कोषाध्यक्ष रेणुका बेन एल. ठक्कर स्वयं उपस्थित रहे।

मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि अक्षय तृतीया का सनातन धर्म में विशेष महत्व है और इस दिन किया गया दान, पुण्य, जप और तप अक्षय फलदायी होता है। उन्होंने बताया कि पूज्य ललिताम्बा माता और स्वामी कल्याणानंद सरस्वती जी द्वारा स्थापित यह संस्था आज श्री महंत रवीन्द्रपुरी जी महाराज एवं श्री महंत देवानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में सतत सेवाकार्य कर रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि हरिद्वार और बद्रीनाथ स्थित आश्रम तीर्थयात्रियों, संतजनों और विद्यार्थियों की सेवा में निरंतर तत्पर रहते हैं। आश्रम धार्मिक ही नहीं, सामाजिक गतिविधियों में भी अग्रणी भूमिका निभाता है।

कोषाध्यक्ष रेणुका बेन ठक्कर ने कहा कि श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट न केवल धर्मप्रसार में संलग्न है, बल्कि सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता है। चाहे कोरोना काल हो या राम मंदिर निर्माण, ट्रस्ट ने हर बार सक्रिय सहभागिता निभाई है। ट्रस्ट द्वारा श्री मानव कल्याण आश्रम में नियमित रूप से अन्न क्षेत्र वितरण का कार्य भी किया जाता है।

इस अवसर पर सुरेन्द्र मिश्रा, संजय वर्मा, महेंद्र, रामजी लाल, विनीत गिरी, मिथिलेश मिश्रा सहित आश्रम के कर्मचारी और विद्यार्थी भी सेवा कार्यों में सहयोगी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *