हरिद्वार। शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते ट्रैफिक जाम को लेकर अब समाधान की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मंगलवार को विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह को ज्ञापन सौंपकर हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े स्तर पर पार्किंग निर्माण की मांग की।
सेठी ने बताया कि रानीपुर, ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार, लालतारौ पुल, कनखल, जगजीतपुर और उतरी हरिद्वार के बाजारों में पार्किंग की भारी कमी है। इसके चलते वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं और जाम की स्थिति बनी रहती है। पुलिस प्रशासन को चालान करने और क्रेन से गाड़ियां हटाने तक की कार्रवाई करनी पड़ती है, जिससे आम जनता को असुविधा होती है।
सेठी ने मांग की कि तहसील परिसर, सिंहद्वार से आर्यनगर चौक, जटवाड़ा मार्ग, और लालतारौ पुल जैसे क्षेत्रों में पार्किंग के लिए पहले भी स्थान चिन्हित किए जा चुके हैं, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों और बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि हर प्रमुख बाजार के पास पर्याप्त पार्किंग की सुविधा हो।
इस पर वीसी अंशुल सिंह ने भरोसा दिलाया कि प्राधिकरण इस दिशा में कार्य कर रहा है और जल्द ही जनहित में बड़े निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्किंग की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा, जिससे स्थानीय जनता और तीर्थयात्रियों दोनों को लाभ मिलेगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जगजीतपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष रणवीर शर्मा, सोनू चौधरी, अभिनव चौरसिया, पंकज माटा, एसके सैनी, प्रीतकमल सारस्वत और अनिल कोरी शामिल रहे।