हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सुशासन कैम्प का आयोजन: 225 मानचित्र आवेदन प्राप्त, 173 स्वीकृत

उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री जी द्वारा सुशासन के तहत “सरलीकरण समाधान, निस्तारण और संतुष्टि” के मंत्र को लागू करते हुए, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने एक और अहम कदम उठाया। दिनांक 02 मई 2025 को आयोजित दूसरे सुशासन कैम्प में 225 मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 206 आवासीय और 19 व्यवसायिक मानचित्र थे। कुल 173 भवन मानचित्रों को स्वीकृति मिली, जबकि 19 मानचित्र अस्वीकृत हुए। शेष 33 मानचित्रों पर कार्यवाही चल रही है, जिन्हें अगले दो दिनों में निपटाया जाएगा।

कैम्प के दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय ने मौके पर जाकर कैम्प का निरीक्षण किया और नागरिकों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कठिनाइयों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कैम्प की सफलता पर संतुष्टि व्यक्त की। कैम्प में प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा अन्य कार्मिक भी उपस्थित थे।

आगे भी सुशासन कैम्पों का आयोजन जारी रहेगा। आगामी कैम्प दिनांक 05, 07, 09, 13, 15, 19 और 21 मई 2025 को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे। यदि आप भी अपना एकल आवासीय भवन या 75 वर्ग मीटर तक के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, तो संबंधित दस्तावेजों के साथ इन कैम्पों में उपस्थित होकर अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *