देहरादून। उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुलने पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि श्री यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो गई है।
सतपाल महाराज ने हेमन्त द्विवेदी को बीकेटीसी अध्यक्ष, और ऋषि प्रसाद सती व विजय कपरवाण को उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य जांच जरूर कराएं और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें। यात्रा के दौरान आवश्यक दस्तावेज और दवाइयां साथ रखें तथा सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें।
अब तक 24.37 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है और 1.5 लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जीएमवीएन गेस्ट हाउस बुकिंग से 11.84 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई है।