गैस चोरी पर फूटा व्यापारी वर्ग का गुस्सा, सुनील सेठी ने उठाई कार्रवाई की मांग

हरिद्वार।  घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों से धड़ल्ले से हो रही गैस चोरी को लेकर अब व्यापारी वर्ग खुलकर सामने आ गया है। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गैस चोरी के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है और जिला पूर्ति विभाग पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है।

सुनील सेठी ने बताया कि विशेष रूप से हरकी पैड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि उन्हें कम गैस भरे सिलेंडर दिए जा रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि एक सुनियोजित नेटवर्क गैस एजेंसियों से बिना सैलरी लिए केवल सिलेंडर लेकर उन्हें अलग कमरों में ले जाकर तीन सिलेंडरों से एक अतिरिक्त सिलेंडर भर रहा है। इसके बाद इन कम गैस वाले सिलेंडरों को अधिक दामों पर दुकानदारों, होटलों और आम उपभोक्ताओं को बेचा जा रहा है।

सेठी ने आरोप लगाया कि इस धांधली की जानकारी होने के बावजूद जिला पूर्ति विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा और न ही कभी फील्ड में जाकर यह जांच करता है कि उपभोक्ताओं को पूरी मात्रा में गैस मिल रही है या नहीं। इस लापरवाही के कारण आम जनता में आक्रोश है और आए दिन सिलेंडर सप्लायरों से विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं।

उन्होंने जनता से अपील की कि बिना तोले सिलेंडर न लें और भूमिगत गैस कनेक्शन की ओर अग्रसर हों, जिससे सही मात्रा में गैस मिल सके। सेठी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो व्यापारी वर्ग इस मुद्दे को जन आंदोलन का रूप देने को मजबूर होगा।

इस मांग में उनके साथ उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, प्रीत कमल सारस्वत, अनिल कोरी, एस के सैनी, पंकज माटा, सोनू चौधरी, महेश कालोनी, भूदेव शर्मा, राकेश सिंह, राजू जोशी, सचिन अग्रवाल, अभिनव कुमार, नंद कुमार और राहुल अरोड़ा जैसे कई व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *