काशीपुर। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भांग के जंगल के कारण इस समय नशेड़ियों की पौ_बारह है। गांझे और सुल्फे का नशा करने वाले नशेड़ी पूरे दिन भांग के पेड़ रगड़ते देखे जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार काशीपुर के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के किनारे इन दोनों जगह-जगह भांग के बड़े-बड़े पेड़ उगे हैं, जो की गांजे और सुल्फे का नशा करने वाले नशेड़ियों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं ।जगह-जगह नशेड़ी हाथों से भांग मसलते देखे जा सकते हैं। नियम अनुसार भांग के यह पेड़ कटवाने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है, परंतु आबकारी विभाग के अधिकारी इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं,जिस कारण नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। फ्री में नशे का शौक पूरा होने के बाद यह नशेड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे अनेकों मामले सामने आ चुके हैं।