हरिद्वार। हरिद्वार में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी और अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने इसे सुरक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया है। दोनों पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी का आभार जताते हुए जल्द ही व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर धन्यवाद देने की बात कही।
सुनील सेठी ने कहा कि जिस तरह से जिला प्रशासन ने सत्यापन अभियान की शुरुआत की है, वह न केवल सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है, बल्कि शहरवासियों में विश्वास भी पैदा करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस अभियान को हरकी पौड़ी क्षेत्र, गंगा घाटों, पार्किंग स्थलों, अपार्टमेंट्स और सोसाइटियों में विशेष रूप से चलाया जाए, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।
अधीर कौशिक ने कहा कि हरिद्वार की शांत फिजाओं को असामाजिक तत्वों से मुक्त रखने के लिए सत्यापन अभियान सबसे सशक्त माध्यम है। हरकी पौड़ी क्षेत्र में फक्कड़ भिखारियों के रूप में मौजूद संदिग्ध तत्वों को हटाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन गंगा घाटों की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए ठोस कदम उठाएगा।
दोनों संगठनों ने एक स्वर में मांग की कि यह अभियान लगातार तेजी से चलाया जाए और उसमें हर स्तर पर व्यापारियों, संस्थाओं और नागरिकों का सहयोग भी लिया जाए।
आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रीत कमल, पंकज माटा, मनोज ठाकुर, अनिल कोरी, महेश कालोनी, राजू जोशी, एस के सैनी, राकेश सिंह, रवि बांगा, एस एन तिवारी, सचिन अग्रवाल, आशीष शर्मा, भूदेव शर्मा, धर्मपाल सिंह और सोनू चौधरी शामिल रहे।