हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में देशभक्तों ने मां गंगा के तट पर दीपदान कर भारतीय सेना के मनोबल और विजय की कामना की। इस अवसर पर देशवासियों ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध में सेना के साथ खड़े होने का संकल्प दोहराया। सुनील सेठी ने कहा कि आज जब भारतीय सेना ने आतंकवाद को जड़ से मिटाने का बीड़ा उठाया है, तो पूरा देश उसके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह युद्ध सिर्फ सीमाओं पर नहीं, बल्कि हर भारतवासी के दिल में लड़ा जा रहा है।
सुनील सेठी ने कहा कि कश्मीर में शहीद हुए वीरों को असली श्रद्धांजलि आतंकवाद के संपूर्ण खात्मे से ही मिलेगी। मां गंगा से प्रार्थना करते हुए उन्होंने सेना की सुख-समृद्धि और विजय के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर डॉ. अतिथि ऐरन, विनेश शर्मा, महेश कॉलोनी, राजेंद्र कश्यप, राजू जोशी, रवि बांगा, राकेश सिंह, पवन पंडित, नंदकिशोर पंडित, एस. एन. तिवारी, अनिल कोरी, बंटी प्रकाश, गौरव खन्ना, भूदेव शर्मा, सचिन अग्रवाल, राजेश रतूड़ी, दिशु श्रीवास्तव, दीपक कुमार, हरीश अरोड़ा, पवन पांडे, राहुल अरोड़ा, धर्मपाल सिंह और आशीष अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।