काशीपुर। उत्तर प्रदेश के नोएडा की एसटीएफ, काशीपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने यहां कुंडेश्वरी क्षेत्र से एक बड़े नशा तस्कर को दबोच कर उसके कब्जे से अवैध तरीके से नकली शराब बनाने में उपयोग होने वाला ईएनए (एक्स्ट्रा नेचुरल अल्कोहल) बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस उत्तर प्रदेश के थाना रेहड़ में मुकदमा अपराध संख्या 40/2025 धारा 3(5) 303 (2) 274, 275 बीएसएन एवं 60/72 आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त की तलाश में एसटीएफ नोएडा की टीम काशीपुर पहुंची। इसके बाद एसटीएफ,काशीपुर पुलिस और आबकारी विभाग की एक संयुक्त टीम ने यहां कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक मकान में छापा मारकर वांछित अभियुक्त सुखविंदर सिंह उर्फ सेठी पुत्र अवतार सिंह हाल निवासी_ बाला फॉर्म बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा को गिरफ्तार किया। इस दौरान सुखविंदर के कब्जे से 8 प्लास्टिक के कैन में 50-50 लीटर ईएनए (एक्स्ट्रा नेचुरल अल्कोहल) बरामद किया गया। बरामद ईएनए अवैध तरीके से नकली शराब बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। पकड़े गए सुखविंदर की निशानदेही पर बाद में टीम ने बाजपुर क्षेत्र की एक दुकान से 50-50 लीटर के कुल 31 जरी कैन बरामद किए। इन जरी कैन में भी ईएनए भरा हुआ था। वहीं पर पांच पीले रंग के कट्टों में नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले खाली पव्वे बरामद हुए। ज्ञात हुआ है कि उपरोक्त बरामद ईएन यहां आईजीएल कंपनी में निर्मित होता है, जो कि गंतव्य को जाते समय रास्ते में चोरी कर लिया जाता है और इससे अवैध तरीके से नकली शराब बनाई जाती है। पकड़े गए सुखविंदर के विरुद्ध कोतवाली में धारा 274, 275, 3(5) 317(4) 317(5) तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60/ 63 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसटीएफ नोएडा के प्रभारी सचिन कुमार, काशीपुर कोतवाली प्रभारी अमर शर्मा, उप निरीक्षक चंदन बिष्ट, देवराडी ,आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी सहित पुलिस व आबकारी विभाग के कांस्टेबल शामिल थे।