श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में कैंसर जागरूकता व नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन

हरिद्वार। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में कैंसर जागरूकता एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री कर्मेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती किरण जैसल, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान एवं महामंडलेश्वर श्री शिवानंद महाराज ने दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया।

शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी।

जिलाधिकारी श्री कर्मेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं हेतु आयोजित इस शिविर को एक सराहनीय एवं पुण्य कार्य बताया। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता लाना समय की मांग है और इस दिशा में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की यह पहल प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से दूर-दराज के लोगों को चिकित्सा सुविधा मिलना निश्चित ही लाभकारी सिद्ध होगा। जिलाधिकारी ने छात्रों से अपील की कि वे इस जागरूकता को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाएं।

उन्होंने कहा, “कई बार लोग जानकारी के अभाव में कैंसर की प्रारंभिक अवस्था को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। यदि समय रहते जांच हो जाए, तो कैंसर का इलाज संभव है। तंबाकू, शराब जैसी बुरी आदतों से दूर रहें और वैक्सीन लगवाएं ताकि इस बीमारी से बचाव संभव हो सके।”

महापौर श्रीमती किरण जैसल ने भी शिविर की सराहना करते हुए कहा कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए समाज को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।

विधायक श्री आदेश चौहान ने कहा कि बदलती जीवनशैली और खानपान की आदतों के चलते कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। यह बीमारी गंभीर जरूर है लेकिन लाइलाज नहीं। उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का विशेष आभार प्रकट किया।

अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि कैंसर से बचने के लिए तंबाकू और मदिरा से दूरी, संतुलित आहार, योग व नियमित व्यायाम बेहद जरूरी हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग से इस दिशा में आगे आने की अपील की।

महामंडलेश्वर श्री शिवानंद महाराज एवं कोठारी श्री राघवेंद्र दास महाराज ने भी उपस्थितजनों को तंबाकू व धूम्रपान से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर एएसपी श्री विपिन कुमार, मंडल अध्यक्ष श्री विपिन अग्रवाल, पार्षद श्री सुमित त्यागी, प्रिंसिपल श्री सचिन जोशी (हरिद्वार), श्री प्रदीप कुमार शर्मा (रुड़की) एवं श्री सुनील दत्त कोठारी (ऋषिकेश) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *