देहरादून। मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिव समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने सभी विभागों में ई-ऑफिस अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन से लेकर जनपद स्तर तक सभी कार्य अब ई-ऑफिस के माध्यम से किए जाएं।
मुख्य सचिव ने जनपद पौड़ी की सराहना करते हुए देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार जैसे बड़े जनपदों को भी शीघ्र ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने पर बल दिया। उन्होंने शासन और निदेशालय के बीच समन्वय को सरल करने की आवश्यकता भी जताई।
उन्होंने विभागीय वेबसाइटों को आईटीडीए द्वारा तैयार नए फॉर्मेट में अपडेट करने का निर्देश दिया और कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण और सहायता के लिए आईटी विभाग विभागीय कार्मिकों को सहयोग प्रदान करे।
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगोली, नितेश कुमार झा, राधिका झा, बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, रविनाथ रमन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।