मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया छात्रावास का शिलान्यास

देहरादून। मांडूवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रावास का शिलान्यास किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह छात्रावास छात्रों के सर्वांगीण विकास में मददगार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुए हैं। उत्तराखंड ने सबसे पहले नई शिक्षा नीति लागू की है। राज्य में 141 पीएम श्री स्कूल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं। 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम की सुविधा दी गई है।

मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के साथ भारत भ्रमण का अवसर भी दिया जा रहा है। राज्य में विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना की गई है, जिससे 16 हजार से अधिक स्कूल जुड़े हैं। निजी विद्यालयों को भी इससे जोड़ा जाएगा।

खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की पहल शुरू की है। 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने 100 से अधिक मेडल जीते।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विद्या भारती पूरे देश में 12 हजार से अधिक स्कूल चला रही है, जहां 35 लाख से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ नैतिक और सांस्कृतिक शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *