हरिद्वार।
गर्मी बढ़ते ही हरिद्वार में बिजली और पानी की समस्या ने फिर से सिर उठा लिया है। सोमवार को उत्तर हरिद्वार से लेकर मध्य हरिद्वार तक अघोषित विद्युत कटौती और जल आपूर्ति बाधित रहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इससे परेशान व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जताई है।
हानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी को पत्र सौंप दोनों विभागों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सुबह से खड़खड़ी, भूपतवाला, हरकी पैड़ी से लेकर देवपुरा तक बार-बार बिजली गुल रही, जिससे व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ। बार-बार बिजली कटने से कच्चा सामान खराब हो गया, जिससे व्यापारियों में रोष है।
सेठी ने कहा कि पूरे साल विभाग उदासीन रहते हैं और जैसे ही गर्मी आती है, जरूरी कार्यों के नाम पर बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। नतीजा यह होता है कि जनता को संकट झेलना पड़ता है। जल विभाग ने भी कई क्षेत्रों में जरूरी कार्यों का हवाला देकर पानी की सप्लाई रोक दी, जिससे श्रद्धालुओं को भी खासी परेशानी हुई।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद गिरी और सुनील मनोचा ने सवाल उठाया कि आखिर ये आवश्यक कार्य विभागों को पूरे साल क्यों याद नहीं आते। जब उपभोक्ता पूरा बिल भरते हैं तो सप्लाई पूरी क्यों नहीं मिलती?
सेठी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गईं तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा।
रोष जताने वालों में एस एन तिवारी, भूदेव शर्मा, सोनू चौधरी, रवि बांगा, अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, महेश कालोनी, राजू जोशी और सचिन अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।