धामी सरकार ने नवचयनित परिवहन आरक्षियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, सड़क सुरक्षा को लेकर जताई प्रतिबद्धता

देहरादून।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में 112 नवचयनित परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए दो प्रचार वाहनों को रवाना भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत व उनके परिवारों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि परिवहन आरक्षियों की भूमिका यात्री सेवाओं, सड़क सुरक्षा, वाहन पंजीकरण और प्रदूषण नियंत्रण में अहम है।

सीएम धामी ने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद सभी परीक्षाएं निष्पक्ष रूप से हो रही हैं, जिसके चलते बीते तीन वर्षों में 23,000 से अधिक युवाओं को नौकरी मिली है। भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत अब तक 200 से अधिक लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *