देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उच्चाधिकारियों की बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज करने और टोल फ्री नंबर 1064 के व्यापक प्रचार के निर्देश दिए। उन्होंने धर्मांतरण मामलों की रिपोर्ट मांगी और सभी जिलों में सत्यापन अभियान जारी रखने को कहा। सीएम ने आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखने और शत्रु संपत्तियों का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही निर्माण कार्यों में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता व पारंपरिक वास्तुशैली को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर भी जोर दिया।