हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन (रजि.) हरिद्वार ने डीआरएम उत्तर रेलवे, मुरादाबाद को एक ज्ञापन भेजकर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट को पुनः खोलने की मांग की है। संगठन ने कहा कि यह गेट कनखल और दक्षिणी क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों के लिए प्रमुख मार्ग था, जिसे अब पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
ज्ञापन में कहा गया कि कनखल क्षेत्र से पीडब्ल्यूडी रोड होकर फाटक नंबर 16बी अंडरपास के जरिए यात्री स्टेशन तक पहुंचते हैं। लेकिन इस अंडरपास की देखभाल न होने के कारण मामूली बारिश में भी पानी भर जाता है, जिससे रास्ता बंद हो जाता है और यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
वरिष्ठ नागरिकों ने यह भी बताया कि बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्लेटफॉर्म नंबर 2 तक पुल की सीढ़ियों से आना-जाना अत्यंत कठिन है, और रेलवे लाइन पार करना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है।
संगठन ने स्टेशन परिसर की सुरक्षा को लेकर रेलवे की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि ज्वालापुर स्टेशन पर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं जो यात्रियों और स्टेशन की निगरानी करते हैं। ऐसे में दक्षिण दिशा में एक गोल चक्कर युक्त लोहे का गेट लगवाकर यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाया जा सकता है।
संगठन ने मांग की है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के दक्षिणी गेट को पुनः चालू किया जाए।