हरिद्वार: सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद ने अफसरों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर अगली बैठक में स्पष्ट जवाब दें। उन्होंने सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, जल जीवन मिशन और पीएम आवास योजना समेत कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लापरवाही पर नाराजगी जताई। साथ ही गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने को कहा।