हरिद्वार। उत्तर हरिद्वार में सीवर कार्यदायी संस्था की अनियमितताओं और लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह एक स्कूली बस हादसे का शिकार होते-होते बची, जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया।
महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने संस्था पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि agency पूरी तरह से लापरवाह और अनुभवहीन है, जो लगातार बड़े हादसों को न्योता दे रही है। उन्होंने बताया कि जगह-जगह खुदाई के बाद गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया है, जो अब जनता के लिए ‘मौत के गड्ढे’ बनते जा रहे हैं।
सेठी ने कहा कि बरसात के दिनों में इन सड़कों पर हादसों की आशंका और भी बढ़ जाएगी। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इलाके की वीडियो और फोटो साझा कर एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सेठी ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के विरोध के बावजूद एजेंसी तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और सिर्फ लीपापोती कर काम कर रही है। इससे सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।
मुख्यमंत्री से शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से अनिल कोरी, महेश चंद, दीपक उप्रेती, हरीश साहनी, शलभ गुप्ता, लालजी यादव, राजू जोशी, एसएन तिवारी, राकेश सिंह, महेश कॉलोनी, भूदेव शर्मा, राहुल अरोड़ा, महेश गर्ग और नंदन सिंह शामिल रहे।
स्थानीय जनता ने मांग की है कि जब तक सीवर एजेंसी कार्य में सुधार नहीं करती, तब तक उसका कार्य रोका जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।