नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रेनेज समस्या के स्थायी समाधान के लिए राष्ट्रीय योजना की मांग की। उन्होंने पीएम कृषि सिंचाई योजना में लिफ्ट इरिगेशन को शामिल करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में हाई वैल्यू एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए एप्पल, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट मिशन शुरू किए गए हैं। उन्होंने 2026 की नंदा राजजात यात्रा और 2027 कुंभ को भव्य बनाने के लिए केंद्र से सहयोग मांगा।
उन्होंने बताया कि राज्य की जीडीपी में तेजी आई है और सुशासन व वित्तीय प्रबंधन में उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संतुलन के लिए “ग्रोस एनवायरनमेंट प्रोडक्ट इंडेक्स” शुरू करने की जानकारी भी दी।