हरिद्वार। विधानसभा के ज्वालापुर क्षेत्र में रविवार को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। पुल जटवाड़ा से शुरू हुई यात्रा श्रीराम चौक तक गई, जिसमें 100 मीटर लंबा तिरंगा और देशभक्ति नारों के साथ जनसैलाब उमड़ा।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह यात्रा सेना के पराक्रम और बलिदान को नमन करने का माध्यम है। जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने इसे राष्ट्र की एकता और सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया।

महिलाओं, व्यापारियों, अधिवक्ताओं समेत समाज के हर वर्ग की भागीदारी रही। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्थानीय लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *