हरिद्वार। उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि हरिद्वार निवासी विवेक भट्ट पुत्र विनोद कुमार भट्ट द्वारा उनके पुराने स्थायी निवास प्रमाण पत्र को निरस्त किए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। यह प्रमाण पत्र संख्या 8106, दिनांक 08 जुलाई 2004 को 70 गोविंदपुरी, हरिद्वार पते पर निर्गत किया गया था।
मामले की जांच तहसीलदार हरिद्वार के माध्यम से कराई गई। तहसीलदार द्वारा राजस्व निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक से जांच कराई गई, जिसमें यह सामने आया कि आवेदक पहले 70 गोविंदपुरी में निवास करता था, परंतु वर्तमान में वहां नियमित रूप से निवास करता होना प्रमाणित नहीं हुआ है। साथ ही, विवेक भट्ट ने दिनांक 17 अगस्त 2024 को ग्राम भद्रासु, तहसील देवप्रयाग, जिला टिहरी गढ़वाल से नया स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया है।
राजस्व उपनिरीक्षक की रिपोर्ट को राजस्व निरीक्षक ज्वालापुर एवं तहसीलदार हरिद्वार द्वारा भी संस्तुत किया गया। जांच रिपोर्ट और प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर, विवेक भट्ट के पुराने स्थायी निवास प्रमाण पत्र संख्या 8106 / संग्रह 2004, दिनांक 08.07.2004 को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया।