देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय सभागार में आपदा प्रबंधन को लेकर अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न रेखीय विभागों, एजेंसियों और जनपदों द्वारा प्रस्तुत किए गए आपदा न्यूनीकरण से जुड़े प्रस्तावों पर गंभीरता से चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन से संबंधित फंड समय पर और समुचित मात्रा में जारी किया जाए, ताकि सभी आवश्यक कार्य समय से पूरे किए जा सकें। उन्होंने कहा कि फील्ड स्तर पर किए जा रहे कार्यों की व्यावहारिकता और आवश्यकता की जांच आवश्यक है।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन के कार्यों में तकनीकी समिति की सलाह अवश्य ली जाए। जहां भूगर्भीय अध्ययन (ज्योग्राफिक स्टडी) की आवश्यकता हो, वहां विशेषज्ञ संस्थाओं से मार्गदर्शन प्राप्त किया जाए।
मुख्य सचिव ने मितव्ययिता का पालन करते हुए समयबद्ध कार्यों पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों में संबंधित विभागों और जिलों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए, ताकि आपदा प्रबंधन के प्रयास और अधिक प्रभावी हो सकें।
बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव विनीत कुमार, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे।