अधोईवाला। श्री राम सेना की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को धर्मशाला अधोईवाला में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की बदलती जनसंख्या संरचना, बाहरी लोगों की घुसपैठ, नशे के बढ़ते प्रचलन और फेरीवालों की पहचान पर गंभीर चर्चा हुई।
वक्ताओं ने मांग की कि नदी किनारे बसने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन कराया जाए क्योंकि इनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जो सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। साथ ही, युवाओं में बढ़ते नशे के चलन पर भी चिंता जताई गई।
फेरीवालों और कबाड़ियों को पहचान पत्र जारी करने की मांग करते हुए प्रशासन से सख्त निगरानी की अपील की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा, पार्षद दिनेश केमवॉल, प्रशांत डोभाल, मुन्नू सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
अंत में अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के विस्तार और समस्याओं के समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन प्रदेश संरक्षक ठाकुर शेर सिंह ने किया।