काशीपुर। शादी के सात वर्ष बाद एक अध्यापक द्वारा कथित प्रेमिका के चक्कर में अपनी पत्नी के साथ बर्बरता किए जाने का मामला सामने आया है, आश्चर्य की बात यह है की लिखित शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस ने भी आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है ।
जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना क्षेत्र की पैगा पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पैगा निवासी विपेंद्र सिंह की पत्नी श्रीमती शालिनी ने इस मामले में पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका पति विपेंद्र सिंह जो कि पेशे से अध्यापक है और वर्तमान में स्याल्दे अल्मोड़ा में तैनात है, अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट और घिनौने कृत्य करता है। शालिनी ने बताया कि 18 अप्रैल 2018 को उसकी शादी विपेंद्र के साथ हुई थी इसके बाद उसके दो बच्चे एक लड़की और एक लड़का है, आरोप है कि पिछले कुछ समय से विपेंद्र का अपने साथ की एक अध्यापिका से प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह उसे अपने रास्ते से हटाकर इस अध्यापिका के साथ शादी करने की फिराक में है। शालिनी ने अपने पति, सास राजबाला, ननद मंजू, कंचन, और शालू पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों उसके पति ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर घर से निकाल दिया।शालिनी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति विपेंद्र उसके साथ जबरदस्ती आप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर लैपटॉप में अंतरंग पलों की वीडियो बनाता है। इसके अलावा अपने बहनोई के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है।
महिला के साथ हो रही इस बर्बरता के विरुद्ध विगत दिवस ग्राम प्रधान अरविंद चौहान, समाजसेवी डॉ. तेजपाल सिंह, अरुण चौहान, रईस, सोमपाल सिंह फौजी, व श्याम सेवक सहित कई अन्य ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिले और आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक ना तो पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की गई और ना ही उनकी बात को गंभीरता से लिया गया। कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि आरोपी ने पुलिस को भी मोटी रकम देकर अपने पक्ष में कर लिया है। पीड़ित महिला ने बताया कि वर्तमान में वह ससुराल के एक कमरे में रह रही है परंतु उसके पति ने उसे खाना पीना और रूपए पैसे देना बंद कर दिया है। शालिनी ने बताया कि विगत दिवस उसकी दो विवाहित नंद घर आई और गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी परंतु डर की वजह से उसने अपने कमरे का कमरा का दरवाजा नहीं खोला, कई दिनों से उसका पति भी अपनी बहनों के साथ काशीपुर में रह रहा है।