रुड़की: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने सोमवार को रुड़की के सलेमपुर, रामनगर, पनियाला रोड, गणेशपुर और मोहम्मदपुर सहित जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि बंद नालियों की सफाई एक सप्ताह के भीतर JCB से कराई जाए ताकि मानसून से पहले जलभराव की समस्या दूर हो सके। सलेमपुर में तालाब की सफाई और सौंदर्यकरण के लिए DPR तैयार करने के निर्देश भी दिए।
रुहेला ने कहा कि नालियों में कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई कर चालान किया जाए और अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जलनिकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में महापौर अनीता देवी, राज्य मंत्री शोभा प्रजापति, पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी, नगर आयुक्त अमरजीत कौर सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मजूद रहे।