हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की विशेष पहल पर हरिद्वार के 13 आंगनबाड़ी केंद्रों के 3 से 5 वर्ष के बच्चों को मंच देने के उद्देश्य से ‘आंगनबाड़ी सुपर स्टार’ कार्यक्रम शुरू किया गया।
ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित डांस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने किया। बच्चों ने “धड़क-धड़क धुआं उड़ाए रे”, “दिल चाहता है” जैसे गानों पर प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डीएम ने कहा कि मंच पर खड़ा होना बच्चों में आत्मविश्वास जगाता है। सीडीओ ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने की यह पहल ITC के सहयोग से शुरू की गई है।
डांस प्रतियोगिता में सराय की टीम प्रथम, सलेमपुर द्वितीय और बहादराबाद की टीम तृतीय रही। कार्यक्रम में ITC के एचआर हेड अल्ताफ हुसैन समेत कई अधिकारी व अभिभावक मौजूद रहे।