हरिद्वार
भगवानपुर ब्लॉक की संध्या देवी ने ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। पहले घर से छोटे स्तर पर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली संध्या की आय बेहद सीमित थी। परियोजना से ₹20,000 का अनुदान, ₹30,000 का बैंक ऋण और ₹50,000 स्वयं के योगदान से उन्होंने पार्लर का विस्तार किया। अब वह ब्राइडल मेकअप और ज्वेलरी किराये पर देने का कार्य भी कर रही हैं और हर माह ₹7000-₹9000 तक की बचत कर रही हैं। संध्या की कहानी ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी है।