रुड़की : पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (PNB-RSETI), हरिद्वार द्वारा दौलतपुर गांव में महिलाओं को जूट उत्पाद बनाने का 14 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। यह प्रशिक्षण 4 से 17 जून तक एनआरएलएम के तहत गठित समूह की महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए सहायता योजनाओं की जानकारी दी और जेसीआई से सस्ते दर पर जूट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
बाद में “मेधांश नेचुरल प्रोडक्ट” के आउटलेट का भ्रमण किया गया, जहां फाउंडर अनु बाला और श्याम अरोड़ा ने बताया कि वे महिलाओं से बने उत्पाद खरीदेंगे। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम दम है।