देहरादून। प्रेस महापंजीयक योगेश कुमार बावेजा ने आश्वासन दिया है कि समाचार पत्रों के पंजीकरण से जुड़े लंबित मामले एक माह के भीतर निस्तारित किए जाएंगे। प्रेस सेवा पोर्टल की तकनीकी समस्याएं भी शीघ्र दूर की जाएंगी। यह आश्वासन उन्होंने ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गुरिंदर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रकाशकों के प्रतिनिधिमंडल को दिया।
मीटिंग में डॉ. धीरज काकडिया, आशुतोष मोहले समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने पोर्टल की तकनीकी समस्याओं, पंजीकरण प्रक्रिया के सरलीकरण और सिंगल विंडो व्यवस्था की मांग रखी। महापंजीयक ने प्रदेशों की राजधानियों में तकनीकी सेमिनार व वेबिनार आयोजित करने और पूरी प्रक्रिया को फेसलेस बनाने की बात कही।