रुद्रपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पं. राम सुमेर राजकीय मेडिकल कॉलेज में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही और कुमाऊं युवा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और पौधारोपण को सतत रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
डॉ. शाही ने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है, बल्कि इसमें भावनात्मक जुड़ाव भी है, जो लोगों को प्रकृति और माता-पिता के प्रति संवेदनशील बनाता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज द्वारा हर वर्ष पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया जाता है, और इस परंपरा को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।
केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखना समय की मांग है, और इसके लिए सभी को पौधारोपण करना चाहिए। महानगर अध्यक्ष भानु चुग ने प्रकृति को परिवार के समान मानते हुए इसके संरक्षण को नैतिक जिम्मेदारी बताया। महामंत्री अभिषेक शर्मा ने शहरीकरण के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए समय रहते कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन और प्रेस क्लब के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मनोज पानू, सत्यजीत सरकार, विजय गुप्ता, आकाश गंगवार, अंकुर चुग, रवि कुमार, नेहा पांडे, कविंदर, देवकी आदि शामिल रहे।