देहरादून। थराली के चेपड़ों गांव में आयोजित शौर्य महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी को श्रद्धांजलि दी और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि यह मेला अब राजकीय मेला होगा और शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद भवानी दत्त जोशी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार में सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि अब आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
थराली में पुल गिरने की घटना पर नाराजगी जताते हुए तीन इंजीनियरों को निलंबित करने की जानकारी दी। कार्यक्रम में कई शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रदेश में हो रहे नीतिगत बदलावों की चर्चा की।
इस मौके पर राज्य मंत्री, विधायक, सेना अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।