काशीपुर। एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका के पिता इरफान, निवासी गांव चाउपुरा, थाना स्वार, जिला रामपुर (यूपी) ने शनिवार शाम आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि उनकी बेटी नाजमा की शादी वर्ष 2014 में खुस्तर अली के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही नाजमा को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार समझाने के बावजूद ससुराल पक्ष की प्रताड़नाएं नहीं रुकीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुरालीजन नाजमा को मायके वालों से मिलने भी नहीं देते थे।
शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे नाजमा के पति खुस्तर अली ने फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है और उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद वे नाजमा की ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने उसकी लाश पड़ी देखी। नाजमा के सिर पर गहरे घाव और चोट के कई निशान थे।
इरफान ने आरोप लगाया कि नाजमा की हत्या उसके पति खुस्तर अली, देवर नदीम, आदिल और बहनोई शमशेर ने मिलकर की है।
आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एएसपी अभय सिंह ने भी बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।