काशीपुर। गुरप्रीत सिंह और उनके साथियों ने पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक अरविंद पांडे पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक बिना तथ्य जाने अनूप अग्रवाल के समर्थन में हमें गुंडा करार दे रहे हैं।
गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने 2016 में व्यापार शुरू किया था, लेकिन 2017 से अब तक कोई मुनाफा नहीं मिला। हिस्सेदारी मांगने पर उन्हें धमकियाँ दी गईं। उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर भी आरोप लगाए कि उनकी शिकायतें नजरअंदाज की जा रही हैं।
उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि वे आर्थिक और मानसिक संकट से जूझ रहे हैं और शासन से निष्पक्ष जांच की उम्मीद रखते हैं।