देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार साहित्य और संस्कृति के संरक्षण व प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है। देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में फनं संस्था द्वारा आयोजित डेरा कवि सम्मेलन में उन्होंने बताया कि ‘उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान’, ‘साहित्य भूषण’ और ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार के तहत उत्कृष्ट साहित्यकारों को पांच-पांच लाख रुपये की सम्मान राशि दी जा रही है।
सीएम ने बताया कि युवा पीढ़ी को साहित्य से जोड़ने के लिए प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कवियों को समाज का मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि कवि समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में डॉ कुमार विश्वास सहित कई नामचीन कवि शामिल हुए।